Brahma kumaris fatehgarh
Celebration of International Yog Day 21st June, 2017, from Fatehgarh centre.

From right, B.K. Suman(Incharge of Fatehgarh centre), Mrs. Mithlesh Agarwal(Ex-chairman of Nagarpalika, Kaimganj), Mr. Dayanand Mishra(S.P., Farrukhabad), and others.
Fatehgarh centre incharge; B.K. Suman said that “Yog is our life”. S.P. Mr. Dayanand Mishra said that “Yog gives us power and our ancestors agree that yog provides us the full life requirement with happiness and gives us peace”.
Continue Reading
Brahma kumaris fatehgarh
Rajyoga Shivir

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”
जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा